बीसीसीआई के मौजूदा प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का मानना है कि भारतीय टीम को विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इसी हिसाब से टीम के प्रदर्शन का आंकलन किया जाता है। इसके अलावा सौरव गांगुली ने यह भी बताया कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा क्यों रहा था।
स्पोर्ट्सकीड़ा की नई सीरीज 'फ्री हिट' में बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा,
"भारतीय टीम को बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा और वो अभी ऐसा नहीं कर रहे हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। मैं भी जब कप्तान था, तो मैंने कहा है कि मुझे इसी बात पर जज किया जाएगा कि घर से बाहर कैसा खेल रहे हैं। अभी भी वैसा ही है। हम विराट कोहली, प्लेयर्स और रवि शास्त्री से बात करेंगे और उनकी मदद करेंगे कि वो घर से बाहर अच्छा करें" ।"
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी का भी किया जिक्र
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साफ किया कि टीम में अनुभव होने के कारण ही उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इतनी सफलता हासिल की।
"मुझे लगता है मेरे पास बेहतरीन टीम थी। आप देखिए 11 में 7 खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेले हैं। (वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले) जहीर खान भी 98 या 95 टेस्ट खेले हैं। 11 में 8 खिलाड़ी करीब 100 मैच खेले हैं, तो वो अच्छी टीम ही होगी। आप किसी तरह भी देखिए अच्छी टीम, अच्छे प्लेयर्स। इसी वजह से वो 100 मैच खेले और उनको मौके दिए गए। अंत में आंकड़े देखिए, सभी ने 100 मैच खेले हैं।
सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की कप्तानी सबसे पहले 2000 मेंं की थी और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई यादगार जीत दर्ज की हैं। भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में सौरव गांगुली की कप्तानी में 49 में से 21 मैच जीते और 15 मुकाबला ड्रॉ रहे थे।
मौजूदा भारतीय टीम की बात करें तो इस टीम की तारीफ तो हुई है, लेकिन टीम को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जरूर उनके घर में हराकर इतिहास रचा था।
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं