भारतीय टीम (Indian Team) की नई टी20 जर्सी को लॉन्च कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी नई दिखने वाली है। अहम बात यह भी है कि पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए यह जर्सी होगी। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।इस जर्सी का रंग आसमानी है लेकिन डिजाइन अलग देखी जा सकती है। बाजुओं का रंग थोड़ा गहरा है, वहीँ बाकी रंग हल्का है। इसके अलावा हल्के रंग की लाइनिंग से इसमें त्रिभुजाकार की डिजाइन बनाई गई है। बीसीसीआई का लोगो बाईं तरफ है जिसके ऊपर तीन स्टार लगे हैं। इसके अलावा दाईं तरफ प्रायोजक का लोगो है। जर्सी के अगले भाग में बीच में भारत का नाम और स्पॉन्सर का नाम बड़े अक्षरों में लिखा गया है। कहा जा सकता है कि एक बार फिर से भारतीय टीम एक नई डिजाइन वाली जर्सी के साथ मैदान पर दिखाई देगी।Sportskeeda@Sportskeeda JUST IN India’s new T20 jersey has been released 📸: @mpl_sport #India #TeamIndia #T20WorldCup #CricketTwitter22213🚨 JUST IN 🚨India’s new T20 jersey has been released 🇮🇳👕📸: @mpl_sport #India #TeamIndia #T20WorldCup #CricketTwitter https://t.co/BsldP2m0zKऑस्ट्रेलिया की टीम फ़िलहाल भारत दौरे पर आई हुई है। कंगारू टीम तीन मैचों की सीरीज भारत में खेलेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भी भारत दौरे पर आने वाली है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम सफेद गेंद सीरीज में खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला मोहाली में खेला जाना है।भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खास मानी जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया में ही टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया का प्रयास जीत दर्ज करना होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मज़बूत दिख रही है।