#10. एस श्रीसंत-
एस श्रीसंत ने रोहित शर्मा के डेब्यू मुकाबले में अपने कोटे के 10 ओवर किए जहां उन्होंने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। एस श्रीसंत ने अपना डेब्यु 25 अक्टूबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और 2 अप्रैल 2011 को श्रीलंका के विरुद्ध खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। उसके बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।
एस श्रीसंत 2011 के वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 52 विकेट हासिल किए थे। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/55 रहा था। श्रीसंत ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, कोची टस्कर्स केरला, किंग्स इलेवन पंजाब जैसे विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। एस श्रीसंत ने टी-20 क्रिकेट में 40 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/29 रहा था।
2013 में मैच फिक्सिंग के मामले में दोषी साबित होने के बाद श्रीसंत को आजीवन क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हाल ही में वो बिग बॉस में नजर आए थे।