#4. राहुल द्रविड़-
रोहित शर्मा के डेब्यू मुकाबले में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व बतौर कप्तान कर रहे थे। राहुल द्रविड़ ने अपना वनडे डेब्यू 3 अप्रैल 1997 में श्रीलंका के खिलाफ किया था और अपना आखिरी वनडे 16 दिसंबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 28 जनवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट मैच खेलने के बाद द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। राहुल द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में 344 मैचों में 39.16 की औसत और 71.24 की स्ट्राइक रेट से 10889 रन बनाए है। इसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। द्रविड़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 153 रन है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने 164 मैचों में 13288 रन बनाए हैं
राहुल द्रविड़ फिलहाल भारतीय युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का सबसे अनमोल कार्य कर रहे हैं। द्रविड़ वर्तमान में इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच पद पर काम कर रहे हैं।