#5. युवराज सिंह-
‘सिक्सर किंग’ नाम से मशहूर युवराज सिंह को रोहित शर्मा के डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। युवराज ने अपना वनडे डेब्यू 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ किया था और 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। उसके बाद युवराज को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।
युवराज ने वनडे क्रिकेट में 304 मैचों में 36.55 की औसत और 87.67 की स्ट्राइक रेट से 8701 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। युवराज सिंह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 150 रन है। युवराज ने आईपीएल में 128 मुकाबलों में 1077 रन बनाए हैं।
2011 का विश्वकप भारत को दिलाने में युवराज सिंह का सबसे बड़ा योगदान था। वर्तमान में युवराज सिंह रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल रहे हैं। अभी भी युवी ने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद छोड़ी नहीं है और वह अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम का हिस्सा बनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।