#6. दिनेश कार्तिक-
रोहित शर्मा के डेब्यू मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक के कंधों पर थी। दिनेश कार्तिक ने अपना वनडे डेब्यू 5 सितंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। कार्तिक ने वनडे क्रिकेट में 88 मैचों में 30.90 की औसत और 73.37 की स्ट्राइक रेट से 1700 रन बनाए है। इसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। दिनेश कार्तिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 79 रन है।
वहीं मौजूदा वक्त में कार्तिक टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 27 मैचों में 35.20 की औसत और 140.80 की स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए है। दिनेश कार्तिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन है।
कार्तिक ने आईपीएल में विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। वो 2018 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ जुड़े थे। जहां वह बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व कर रहे थे और वर्तमान में कार्तिक भारतीय वनडे और टी-20 टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।