#7. अजीत अगरकर-
रोहित शर्मा के डेब्यू मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने 10 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल किए थे। अगरकर ने अपना वनडे डेब्यू 1 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था और 5 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।
अजीत अगरकर ने वनडे क्रिकेट में 288 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/42 रहा था। अगरकर ने वनडे क्रिकेट में 191 मैचों में 14.58 की औसत से 1269 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 95 रन है। उन्होंने आईपीएल में 42 मुकाबलों में 29 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/25 रहा था।
पिछले 2 सालों में अजीत अगरकर अलग-अलग टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आए और वर्तमान में वह बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट काम कर रहे हैं।