#8. पियूष चावला-
रोहित शर्मा के डेब्यू मुकाबले में पियूष चावला इकलौते स्पिनर भारतीय टीम में शामिल थे। चावला ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। पियूष चावला ने अपना डेब्यू 9 मार्च 2011 में नीदरलैंड के विरोध किया था और 12 में 2007 को बांग्लादेश के विरुद्ध अपना आखिरी मैच खेला। उसके बाद उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। पियूष चावला ने वनडे क्रिकेट 25 मुकाबलों में 32 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/23 रहा था।
चावला को टी-20 क्रिकेट में मैच विनर खिलाड़ी कहां जाता है। उन्होंने आईपीएल में 144 मैचों में 140 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 रहा था। पियूष चावला वर्तमान में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं और अपना घरेलू क्रिकेट गुजरात की तरफ से खेल रहे हैं।