स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएंपूरे भारत में आज स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था और आज आजादी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से झंडा से फहराया। वहीं आजादी की वर्षगांठ की बधाई भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी दी। भारतीय टीम के कई प्लेयर्स ने ट्वीट के जरिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर समेत ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं ले पाएंगे हिस्साभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि हमारे महान देश और देशवासियों पर भगवान का आर्शीवाद बना रहे। खासकर उन लोगों पर जो अपने घरों से दूर बॉर्डर पर हमारी रक्षा कर रहे हैं। जय हिंद।Wishing everyone a Happy Independence Day! 🇮🇳 God bless our great nation and its countrymen especially the ones who are away from their families, fighting on the front lines to keep us safe. Jai Hind. pic.twitter.com/fhgzdUEF1G— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी सबको आजादी की बधाई दी और कहा कि देश के लिए खेलने जैसी फीलिंग कुछ और नहीं हो सकती है।Wishing every Indian a happy #IndependenceDay 🇮🇳 Nothing like stepping out for your country. pic.twitter.com/T4jRfJs0Zq— Rohit Sharma (@ImRo45) August 15, 2020दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा, आजादी की शुभकामनाएं। आजादी का पर्व धूमधाम से मनाइए और हमारे फ्रीडम फाइटर्स को सैल्यूट कीजिए जो अब भी हमारी रक्षा कर रहे हैं। आपकी देशभक्ति और त्याग के लिए हम आपका आभार नहीं व्यक्त कर सकते हैं।'Happy Independence Day 🇮🇳 Let's celebrate the freedom & salute our freedom fighters who are still fighting to protect us. Can't thank you enough for your patriotism & all the sacrifices you make. Prosperity, happiness and health to all!सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा 🕊— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 15, 2020पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी आजादी की मुबारकबाद दी।“अपनी मिट्टी में मेरा अस्तित्व मिलना चाहिएमैं रहूँ या ना रहूँमेरा भारत ये रहना चाहिए” जय हिंद 🇮🇳🇮🇳#IndependenceDay #NationAboveAll pic.twitter.com/1cUHgdiWhc— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 15, 2020भारतीय टीम ने पिछले कई महीने से एक भी मैच नहीं खेला हैआपको बता दें कि भारतीय टीम ने कोरोना वायरस की वजह से पिछले कई महीने से एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत होगी और भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान में वापसी करेंगे। आईपीएल के इस सीजन का आयोजन कोरोना की वजह से यूएई में होगा।ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा इसमें कोई गारंटी नहीं कि जो खिलाड़ी सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे वो आईपीएल में भी बेहतर खेलेंगे