टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान होने के बाद से ही लगातार कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई इस टीम को बेहतर बता रहा है तो किसी - किसी ने इस टीम को खराब बताया है। मोहम्मद शमी और संजू सैमसन को सेलेक्ट ना करने को लेकर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
अगर हम टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम को देखें तो उसमें कुछ ज्यादा चौंकाने वाले बदलाव नहीं हुए हैं। एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ी ही टीम का हिस्सा हैं। हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की जरूर वापसी हुई है। वहीं रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और आवेश खान को उनके खराब फॉर्म की वजह से बाहर किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में भारत ने चार तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और एक ऑलराउंडर का चयन किया है। वहीं सात बल्लेबाजों को भी चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया की पिचों को देखते हुए वहां पर तेज गेंदबाजों के ज्यादा खेलने की संभावना है। हम आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
ओपनिंग का जिम्मा एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के कंधों पर होगा। तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेलने के लिए आएंगे। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है और छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को खिलाया जा सकता है। सातवें नंबर पर अश्विन, आठवें पर भुवनेश्वर कुमार और उसके बाद, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन/हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।