Team India Return Champions Trophy Title : भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने काफी शानदार खेल दिखाया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने सारे ही मैच जीते और एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। फाइनल मुकाबले में मेन इन ब्लू ने न्यूजीलैंड की टीम को रोमांचक मुकाबले में मात दी और खिताब पर कब्जा किया।
टीम इंडिया से वापस ली गई चैंपियंस ट्रॉफी
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली शानदार जीत से फैंस काफी खुश हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खुशी-खुशी चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल लेकर भारत आए लेकिन अब खबर आ रही है कि इस टाइटल को वापस आईसीसी को सौंप दिया गया है। आईसीसी ने भारत से चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल ले लिया है। इस खबर को सुनकर फैंस हैरान रह गए हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि भारत से चैंपियंस ट्रॉफी ले ली गई है। हम आपको इसका कारण बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ।
आईसीसी के इस नियम की वजह से भारत को देनी पड़ी Champions Trophy
दरअसल आईसीसी का यह नियम होता है कि फाइनल के बाद दी जाने वाली ट्रॉफी बस कुछ ही दिन तक विजेता टीम के पास होती है। इसके बाद उस ट्रॉफी को वापस आईसीसी को सौंप दी जाती है। फिर जब अगला टूर्नामेंट होता है तो वही ट्रॉफी दी जाती है। चैंपियंस ट्रॉफी हो या टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप जब भी कोई टीम आईसीसी का टाइटल जीतती है तो कुछ ही दिन बाद उस ट्रॉफी को वापस आईसीसी को सौंप देती है। इसकी जगह पर उन्हें दूसरी ट्रॉफी दी जाती है जो ओरिजिनल ट्रॉफी जैसी ही होती है। इस ट्रॉफी का हमेशा विजेता टीम अपने पास रखती है।
आईसीसी का नियम है कि ओरिजिनल ट्रॉफी वो कुछ दिन बाद वापस ले लेते हैं और उसकी जगह दूसरी ट्रॉफी जो ओरिजिनल की ही तरह होती है उसे दे दिया जाता है। बस इसी नियम के तहत भारत को भी चैंपियंस ट्रॉफी लौटानी पड़ी है। जब भी कोई आईसीसी का टाइटल होता है तो फिर इसी तरह का नियम लागू किया जाता है।