इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी भारतीय टीम, अलग-अलग फॉर्मेट में खेली जाएँगी सीरीज

England Women v India Women - 1st Royal London ODI
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आगे दो मजबूत टीमों के खिलाफ अग्निपरीक्षा होगी

अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) का हेड कोच नियुक्‍त किया गया। मजूमदार भारतीय टीम के साथ अपना पहला काम घरेलू जमीन पर शुरू करेंगे। मजूमदार के शुरुआती जो पांच मुकाबले हैं, उसमें से दो टेस्‍ट इंग्‍लैंड (England Women Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Women Cricket Team) के खिलाफ होंगे।

भारतीय महिला टीम को कुल 11 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में हिस्‍सा लेना है, जिसमें अगले कुछ महीनों में दो टेस्‍ट मैच शामिल हैं। ये सभी मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम और डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में खेले जाएंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया की महिला टीमें एक के बाद एक भारत दौरे पर आएंगी। इस दौरान चार और सात मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमें विभिन्‍न प्रारूप की सीरीज खेलेंगी।

इंग्‍लैंड महिला टीम तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और एक टेस्‍ट खेलेगी। फिर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एक टेस्‍ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।

यह मुकाबले दो महीने के अंतराल में खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत नवंबर महीने के अंत में होगी और जनवरी के दूसरे सप्‍ताह में खत्‍म होंगे। इससे पहले भारत ए और इंग्‍लैंड ए महिला टीमों के बीच मुंबई में मैच खेले जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक इंग्‍लैंड की टीम डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में 6, 9 और 10 नवंबर को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसके बाद वो 14 से 17 दिसंबर के बीच वानखेड़े स्‍टेडियम पर टेस्‍ट मैच खेलेगी। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम दिसंबर के मध्य में मुंबई आएगी। 21 दिसंबर से वो भारत के खिलाफ टेस्‍ट मैच खेलेगी।

फिर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया महिला के बीच 28, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। 5, 7 और 9 जनवरी को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। सभी मैच वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले जाएंगे। बीसीसीआई से जुड़े कई सूत्रों ने जानकारी दी कि सभी मैचों का आयोजन मुंबई में होगा। ईसीबी और सीए के सुरक्षा दल मुंबई आकर सुविधाओं को जायजा ले चुके हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now