भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के लिए टीम इंडिया को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अगर इस बार आईसीसी का टाइटल जीतना है तो फिर उन्हें एम एस धोनी की राह पर चलना होगा और तभी वो अपने खिताब के सूखे को खत्म कर सकते हैं। मांजरेकर के मुताबिक भारत को नॉकआउट मुकाबलों को अन्य मैचों की तरह लेना होगा क्योंकि एम एस धोनी भी ऐसा ही करते थे।
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी और उसके बाद से एक भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। टीम इंडिया लगातार सेमीफाइनल और फाइनल में जाकर हारती रही है। अब इस साल वर्ल्ड कप है और टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
भारतीय टीम को एम एस धोनी का राह पर चलना होगा - संजय मांजरेकर
वहीं संजय मांजरेकर का मानना है कि अगर कप्तान रोहित शर्मा ने एम एस धोनी का तरीका अपनाया तभी वो सफल हो सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स/ईएसपीएन क्रिकइन्फो के सेलेक्शन डे लाइव प्रोग्राम में उन्होंने कहा,
भारत के लिए आईसीसी इवेंट्स के सेमीफाइनल में जाना प्रॉब्लम नहीं है। टीम इंडिया की प्रॉब्लम नॉकआउट मैच रहे हैं। मैं बस उम्मीद करता हूं और ये प्रार्थना कर रहा हूं कि जिस तरह का टैलेंट भारत के पास है उन्हें सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में एम एस धोनी की तरह खेलने की जरूरत है। एम एस धोनी नॉकआउट मैचों को अन्य मैच की तरह लेते थे। बड़े टूर्नामेंट्स में भारत के लिए यही बड़ी चुनौती है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम 2013 के बाद से कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची लेकिन टाइटल नहीं जीत पाई। नॉकआउट मुकाबलों में आकर टीम इंडिया का प्रदर्शन वैसा नहीं रहता है। इसी वजह से टीम टाइटल जीतने में नाकाम रही है।