टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस वक्त भारतीय टीम की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है। उनके बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं और जसप्रीत बुमराह के बगैर गेंदबाजी वैसे ही काफी कमजोर हो गई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच 23 अक्टूबर को होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमों का ये पहला ही मैच होगा और इसी वजह से इस मुकाबले की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसके अगले दौर में जाने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जिसमें करीब 1 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है।
आकिब जावेद ने भारत की गेंदबाजी को कमजोर बताया
आकिब जावेद के मुताबिक भारत के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। उन्होंने कहा,
भारत की जो हालत है वो भी कुछ अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। उनकी बल्लेबाजी काफी संघर्ष कर रही है और बुमराह के बगैर गेंदबाजी तो वैसे ही काफी कमजोर हो गई है। प्लेयर का एक इम्पैक्ट होता है जैसे शाहीन अफरीदी या हारिस रऊफ का है। ये इम्पैक्ट का बड़ा प्रेशर होता है और काफी फर्क पड़ता है। उनके जो भी गेंदबाज हैं वो आम मीडियम तेज गेंदबाज हैं। हां हार्दिक पांड्या एक गेंदबाज हैं जो किसी भी वक्त गेम को चेंज कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत के लिए काफी अहम है। इसकी वजह ये है कि जिस ग्रुप में भारत है वहां से केवल दो ही टीम सेमीफाइनल के लिए जा सकती हैं। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ही मैच हार गई तो फिर उनके सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।