भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का कहना है कि अब समय आ गया है कि टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए। अगरकर का मानना है कि धोनी के अंदर अब पहले जैसी चुस्ती और फुर्ती नहीं रह गई, इसके अलावा निचले क्रम में अब वो उस तरह की बल्लेबाजी भी नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगरकर ने भारतीय टीम को किसी युवा खिलाड़ी को आजमाने की सलाह दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में अगरकर ने कहा ' मुझे लगता है कम से कम टी20 में भारतीय टीम को अब अन्य विकल्पों के बारे में सोचना चाहिए, एकदिवसीय क्रिकेट में धोनी जो रोल निभाते हैं वो सही है। जब आप टीम के कप्तान थे तब बात अलग थी लेकिन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम को उनकी कमी खलेगी, मुझे ऐसा नहीं लगता है। टी20 क्रिकेट में वो परिवर्तन लाना अब सही है क्योंकि धोनी के अलावा अब टीम में और भी कई सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं। मेरा मतलब है कि एक युवा खिलाड़ी हमेशा फर्क पैदा कर सकता है"। अगरकर ने आगे कहा कि ' अगर धोनी राजकोट टी20 में पहले आउट हो जाते तो आपके पास मौका रहता लेकिन पिछले कुछ समय से धोनी के साथ यही समस्या रही है। ये केवल राजकोट टी20 की बात नहीं है, पिछले कुछ मैच से ऐसा ही चल रहा है। धोनी शुरुआत में आकर सेट होने के लिए थोड़ा समय लेते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में इतना समय नहीं होता है। गौरतलब है न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने 37 गेंदों पर महज 49 रन बनाए। एक समय धोनी 28 गेंदों पर 28 रन बनाकर ही खेल रहे थे, जिसकी वजह से जरूरी रन रेट का दबाव बढ़ता चला गया। इसी चक्कर में कप्तान विराट कोहली भी आउट हो गए और भारतीय टीम को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा।