इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी ‘विराट ब्रिगेड’

टेस्ट और वनडे सीरीज में शिकस्त झेलने वाली इंग्लैंड ने टी20 सीरीज के पहले मैच में व्यापक जीत दर्ज करते हुए शानदार प्रभाव छोड़ा। गेंदबाजी उनकी चिंता का विषय रही है लेकिन कानपुर टी20 में इस क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया को कम स्कोर पर रोकने में सफलता हासिल की। इससे इंग्लैंड का दबाव कम हुआ है। युवा तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने क्रिस जॉर्डन के साथ मिलकर आक्रामक रवैया दिखाया है, ऐसा लग रहा है कि वे दो सीरीज में हार का बदला यहां चुकाना चाहते हैं। ओपनर बल्लेबाजी में जेसन रॉय और सैम बिलिंग्स की जोड़ी पर भारतीय गेंदबाजों का खास दबदबा देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम नागपुर में रविवार को होने वाले टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा जमाने के साथ ही 2-0 की अजय बढ़त हासिल करने की फिराक में होगी। दूसरी ओर भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय सीरीज से अब तक ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल खास नहीं कर पाए हैं। टीम इंडिया नागपुर मुकाबले को हर हाल में जीतकर सीरीज में खुद को बनाए रखने का प्रयास करेगी। भारतीय टीम के लिए उपरी क्रम में साझेदारियां न होना सबसे बड़ी समस्या नजर आ रही है और उनके बल्लेबाज पहले मैच में इग्लैंड के चतुर गेंदबाजों के विरुद्ध बाउंड्री प्राप्त करने में संघर्ष करते हुए नजर आए। विराट एंड कंपनी के गेंदबाजों की बात करें, तो उन्हें अंतिम ओवरों में इग्लैंड के बल्लेबाजों की रनगति पर अंकुश लगाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में कप्तान कोहली दूसरा प्लान भी इस्तेमाल करते हुए दिखें, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। कानपुर की तुलना में नागपुर का मैदान काफी बड़ा है और पिच समतल होने के आसार हैं। इसमें गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए ही मदद होने की संभावनाएं है। मौसम पर गौर किया जाए तो शाम के समय तापमान में गिरावट रहेगी। भारतीय टीम में ओपनर के रूप में नए बल्लेबाज को देखा जा सकता है। इसके अलावा अमित मिश्रा को गेंदबाजी विभाग में अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली मेहमान टीम में बदलाव की सम्भावना कम ही होगी। संभावित टीमें भारत विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल/ऋषभ पंत, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एम्एस धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, परवेज रसूल/अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार/आशीष नेहरा/जसप्रीत बुमराह। इंग्लैंड सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications