Indian Team Big Update for Zimbabwe Tour : भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इस टूर को लेकर कई बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं। जिम्बाब्वे का टूर होने की वजह से एक बात तो तय है कि सीनियर प्लेयर इस दौरे पर नहीं जाएंगे और इसी वजह से कई सारे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। कई सारे खिलाड़ी अपना डेब्यू भी कर सकते हैं। वहीं कप्तान और कोच में भी बदलाव होगा।
भारतीय टीम को जिम्बाब्वे टूर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा और आखिरी मैच 14 जुलाई को हरारे में ही होगा। सीरीज के सभी पांचों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले जाएंगे। टीम इंडिया के जिम्बाब्वे टूर को लेकर कई सारे अपडेट आए हैं।
शुभमन गिल करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी!
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल को इस टूर के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा और इसी वजह से शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाएगी। वो पांच मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
दूसरी बड़ी अपडेट यह है कि संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी इस टूर के लिए सेलेक्ट किया जाएगा। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप में भी इंडियन टीम का हिस्सा हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों ही खिलाड़ियों को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की कैटेगरी में रखा गया था।
इसके अलावा जिम्बाब्वे टूर पर कई सारे युवा खिलाड़ियों का सेलेक्शन होगा। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, नितीश राणा और तुषार देशपांडे जैसे प्लेयर्स को जगह मिल सकती है। रियान पराग भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं इस दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। गौतम गंभीर इस टूर के बाद टीम के साथ जुड़ सकते हैं।