इंग्लैंड अंडर 19 और भारत अंडर 19 टीमों के बीच चेस्टनफील्ड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेलते हुए हार की कगार पर खड़ा कर दिया है। पहली पारी में इंग्लैंड को 195 रनों पर आउट करने के बाद फॉलोओन नहीं देते हुए भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 173 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को 498 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 132 रन बनाए और लक्ष्य से अभी 366 रन दूर है। मैटी पोट्स 3 और जोश टंग 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले कल के स्कोर 4 विकेट पर 164 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड अंडर 19 की टीम ने पहले घंटे में ही आत्मसमर्पण कर दिया। उनके नाबाद बल्लेबाज जैक्स को 46 रनों के निजी स्कोर पर नागरकोटी ने राणा के हाथों कैच कराया। इसके बाद ग्रीन को भी नागरकोटी ने बोल्ड कर दिया। शिवम मावी और नागरकोटी ने मिलकर निचले क्रम को जल्दी निपटाते हुए इंग्लैंड को 21 रन ही जोड़ने दिए और 195 रन पर आउट कर दिया। भारत की तरफ से नागरकोटी ने 5 और शिवम ने 4 विकेट चटकाए। भारत ने इंग्लैंड को फॉलोओन नहीं देते हुए दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में 324 रन की बढ़त के साथ भारत ने अधिक समय तक नहीं खेलकर तेजी से रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 69 और रियान पराग ने 50 रनों की उम्दा पारियां खेलते हुए टीम की जरुरत के हिसाब से बल्लेबाजी की। दोनों को विरदी ने आउट किया। तेज बल्लेबाजी के प्रयास में भारत के कुछ बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए लेकिन छह विकेट पर 173 रन जोड़ने पर भारत की कुल बढ़त 497 रन होने पर पारी घोषित कर इंग्लैंड को विशाल लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पूरी तरफ बैकफुट पर नजर आई। ओपनर बल्लेबाज हैरी ब्रुक को नगरकोटी ने देसाई के हाथों 9 रन पर चलता किया। दूसरे ओपनर बल्लेबाज होल्डन ने खुद को विकेट पर रोककर खेलते हुए 60 रन जरुर बनाए लेकिन यह उनकी टीम के लिए काफी नहीं कहे जा सकते। उन्हें अशोक संधु ने पगबाधा किया। इसके बाद रियान पटेल (14) और बार्टलेट (18) को भी राणा और संधु ने चलता किया। इस समय टीम का कुल स्कोर 99 रन था। 115 रन पर इंग्लैंड को 2 झटके और लगने के बाद स्कोर टीम की हालत और खराब हो गई, दोनों विकेट नागरकोटी ने झटके। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के लिए महज औपचारिकताएं बची थी। भारत अंडर 19 की तरफ से दूसरी पारी में अब तक कमलेश नागरकोटी ने 4 और अशोक संधु ने 2 विकेट झटके हैं। संक्षिप्त स्कोर भारत अंडर 19: 519, 173/6 पारी घोषित (पृथ्वी शॉ 60, पराग 50, पोट्स 20/3) इंग्लैंड अंडर 19: 195/10, 132/7 (होल्डन 60, नागरकोटी 46/4, अशोक संधु 14/3)