वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज जीतना चाहेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम रविवार को चौथे वन-डे में वेस्टइंडीज को हराकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम करना चाहेगी ताकि आखिरी मुकाबला औपचारिकता रह जाए। जी हां, विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम लगातार पांचवीं वन-डे सीरीज जीतना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे और तीसरे मैचों में आसान जीत के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को रविवार को होने वाले मैच में भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत ने अब तक दो मैचों में क्रमश: 105 और 93 रन से जीत दर्ज की है जो सीरीज में टीम इंडिया के दबदबे को दर्शाता है। वेस्टइंडीज के स्तर को देखते हुए 4-0 की जीत भी कोहली की टीम को काफी वाहवाही नहीं दिलाएगी, लेकिन इससे वह गैरजरूरी विवाद हालांकि कुछ हद तक शांत होगा जो हेड कोच अनिल कुंबले के अचानक इस्तीफा देने में कप्तान की कथित भूमिका से जुड़ा है। भारत ने क्रिकेट के तीनों विभागों में वेस्टइंडीज को मात दी है। भारतीय बल्लेबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया है जबकि गेंदबाजों में भी अनुशासन देखने को मिला है। अजिंक्य रहाणे ने 62, 103 और 72 रन की पारियां खेलकर मौके का पूरा फायदा उठाया है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शिखर धवन हालांकि तीसरे मैच में नाकाम रहे, लेकिन अब तक उन्होंने प्रभावित किया है। कोहली के प्रदर्शन में हर बार की तरह निरंतरता है, जबकि तीसरे मैच में मध्यक्रम को भी अपने हाथ दिखाने का मौका मिला। धवन और कोहली के जल्द पवेलियन लौटने के बाद कुछ दबाव था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 78 रन की पारी के दौरान एंकर की भूमिका निभाई। युवराज सिंह के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था, लेकिन 39 रन की पारी से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा। केदार जाधव ने भी मौके का फायदा उठाते हुए 26 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली, जिससे भारत मुश्किल पिच पर 250 रन के स्कोर को पार करने में सफल रहा। टीम इंडिया अधिकांश समय हावी रही जबकि जेसन होल्डर की अगुआई वाली टीम के पास भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। भारत के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 38।1 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव में प्रत्येक मैच के साथ सुधार हो रहा है और इससे रविंद्र जडेजा की चिंता बढ़ गई होगी क्योंकि उत्तर प्रदेश के स्पिनर के पास राजकोट के ऑलराउंडर की तुलना में अधिक विविधता है। रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन पर तीन विकेट चटकाकर फॉर्म में वापसी की और इस दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में 150 विकेट भी पूरे किए। यह देखना होगा कि कोहली अंतिम एकादश में बदलाव करके मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत और गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को मौका मिलता है या नहीं। संभावित टीमें : भारत : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह/ऋषभ पंत, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव. वेस्टइंडीज : एविन लेविस, काइल होप, शाए होप (विकेटकीपर), जेसन मोहम्मद, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, केसरिक विलियम्स, देवेंद्र बिशु, मिगुएल कमिंस.

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications