भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 24 घंटे से भी कम समय में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए फ्लाइट लेनी है। हालांकि अभी तक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं खबरों के मुताबिक टीम बिना अपने 15वें प्लेयर के ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। वहां पर जाकर 15वें खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया जाएगा।
बुमराह की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी का नाम रेस में सबसे आगे था लेकिन अभी तक उनके फिटनेस पर संशय की स्थिति बरकरार है। क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक बीसीसीआई, सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि वो शमी के फिटनेस का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे।
मोहम्मद शमी रिकवर तो हो रहे हैं और नेट्स में गेंदबाजी भी कर रहे हैं। हालांकि हर किसी को ये चिंता है कि क्या वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरू में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
मोहम्मद शमी की रिपोर्ट आने के बाद ही हम कोई फैसला ले पाएंगे - राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा 'हम देखेंगे कि क्या होता है, अभी हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है। मोहम्मद शमी स्टैंडबाई प्लेयर हैं। दुर्भाग्य से वो इस सीरीज में नहीं खेल सके। अगर वो खेलते तो ज्यादा अच्छा रहता। इस वक्त वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। हमें रिपोर्ट मिलेगी कि 14-15 दिन के कोविड के पास वो कैसे हैं और उसके बाद ही हम कोई फैसला लेंगे। एक बार रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम कोई फैसला ले सकते हैं।'
आपको बता दें कि बुमराह के बाहर होने से टीम इंडिया का बॉलिंग कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है। इसी वजह से शमी की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। वो टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं।