SAvIND: वीरेंदर सहवाग के अनुसार पहले टी20 में हारेगी भारतीय टीम

क्रिकेट के मैदान पर अपने समय में चौके और छक्कों की बारिश करने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग अक्सर सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। इस बार वे एक बार फिर अपने एक बयान की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 से पहले एक टीवी शो में बातचीत करते हुए मुकाबले में भारत के हारने की बात कही है। उनके अनुसार वे जो बोलते हैं, उसका उल्टा होता है इसलिए उन्होंने हारने की बात कही है। वीरेंदर सहवाग ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम की हार होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं टोटकों में विश्वास करता हूँ इसलिए जो मैं बोलता हूँ उसका उल्टा होता है। यहां भी उन्होंने यह टोटका इस्तेमाल किया है। सहवाग ने कहा कि मैंने हमेशा जो कहा है उसका विपरीत ही हुआ है इसलिए मैं हारने का बोल रहा हूँ और टीम की जीत होगी। गौरतलब है कि वीरेंदर सहवाग अपनी कमेंट्री से भी खासे चर्चा में रहते हैं। विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर भी उन्होंने कहा है कि वे सचिन तेंदुलकर के शतकों के आगे निकल जाएंगे। उन्होंने पूर्वानुमान लगाते हुए कहा है कि विराट कोहली अपने वन-डे करियर में 62 शतक लगाएंगे और टॉप पर होंगे। हाल ही में सेंट मॉरिट्स आइस क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग ने अपना पुराना रंग दिखाते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में कई बार गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाया था। भारतीय टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका को वन-डे सीरीज में 5-1 से हराने के बाद एक बार फिर तीन टी20 मैचों की सीरीज में उतरने के लिए तैयार है। सुरेश रैना टीम में वापस आ चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वीरेंदर सहवाग का टोटका पहले टी20 में भारतीय टीम के लिए कितना असरदार साबित होता है।