World Test Championship Final Scenario : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर इस वक्त दुनिया की अलग-अलग टीमें एक दूसरे से रेस लगा रही हैं। फाइनल के लिए अभी भी कई सारी टीमों के बीच होड़ है। कुछ टीम ऐसी हैं जो रेस से बाहर हो चुकी हैं और कुछ टीम ऐसी हैं जो फाइनल की रेस में बनी हुई हैं। टीम इंडिया की अगर बात करें तो इस वक्त भारत का पलड़ा काफी भारी है। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार है। हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से टीम इंडिया की जगह पक्की नहीं हुई है।
भारतीय टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर है मौजूद
वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मेडल टैली की बात करें तो टीम इंडिया इस वक्त टॉप पर है। भारत के अभी 68.52 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 62.50 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है। न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर है। उनके 50.00 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। इसके अलावा चौथे नंबर पर बांग्लादेश और पांचवें पायदान पर श्रीलंका की टीम है। इंग्लैंड की टीम छठे पायदान पर खिसक गई है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने का समीकरण
टीम इंडिया को अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फैंस के मन में बड़ा सवाल यह है कि अगर अपने होम ग्राउंड में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया तो क्या टीम की जगह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पक्की हो जाएगी। इसका जवाब हम आपको दे देते हैं। टीम इंडिया के 10 टेस्ट मैच बचे हैं और अगर इसमें से आधे मैच भी भारतीय टीम जीत लेती है तो फिर फाइनल में पहुंच जाएगी। इसका मतलब बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच और जीतने पर टीम इंडिया की जगह लगभग पक्की हो जाएगी, क्योंकि इसके बाद बचे हुए 8 मैच में से सिर्फ 3 ही मुकाबले जीतने होंगे और ये भारत के लिए कोई बड़ी बात नहीं है।
भारत को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरान टीम का असली इम्तिहान होगा।