न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। पहले मैच में अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से वापसी करेंगे और टीम की कप्तानी करेंगे। कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है।

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और जयंत यादव को भी टीम में जगह दी गई है। जयंत यादव की काफी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋद्धिमान साहा और के एस भरत को भारतीय टीम में जगह मिली है।

भारत की टेस्ट टीम को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा "हनुमा विहारी इस टेस्ट टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं, जबकि वो पूरी तह से फिट हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव का नाम भी टीम में नहीं है जबकि श्रीलंका से इंग्लैंड उन्हें ही बैकअप के तौर पर बुलाया गया था।"

एक यूजर ने श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी।

एक यूजर ने लिखा कि वो के एल राहुल और मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर में से किसे मिडिल ऑर्डर में मौका मिलेगा ये भी देखने वाली बात होगी।

रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को टीम में नहीं शामिल किए जाने को लेकर सवाल उठाए गए।

एक यूजर ने लिखा कि न्यूजीलैंड के पास इस बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।

एक यूजर ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल किए जाने की बात कही।

Quick Links