दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सोमवार को होगा भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान सोमवार को होगा। सोमवार शाम चयन समिति चुने गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेगी। भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है और इसके बाद एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला भी खेले जाएंगे। हालांकि सोमवार को सिर्फ टेस्ट टीम का ही ऐलान होगा, वनडे और टी20 टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। वहीं सोमवार को ही चयन समिति श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट और एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए भी टीम का ऐलान करेगी। भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और उसमें कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया था, चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजी में पहली पारी में काफी संयमित पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, जबकि गेंदबाजी में अश्विन, जडेजा और इशांत शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि कप्तान कोहली इस बात की तरफ इशारा कर चुके हैं कि अफ्रीका दौरे के लिए वो तेज गेंदबाजों को ज्यादा तरजीह देंगे, दो स्पिनरों को एक साथ मौका मिलने की उम्मीद कम है। उमेश यादव के लिए श्रीलंका सीरीज अच्छी नहीं रही है, ऐसे में उन पर भी बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा। भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या सलामी बल्लेबाजी को लेकर है। के एल राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन में से उसे सलामी बल्लेबाजी जोड़ी को चुनना है, वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर ने रणजी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश की है। अब देखना ये है कि टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच केपटाउन में 5 जनवरी से 9 जनवरी तक खेला जाएगा, दूसरा मैच सेंचूरियन में 13-17 जनवरी और तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में 24 से 28 जनवरी तक खेला जाएगा।