न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की होने वाली सीरीज से पहले कीवी टीम के कोच माइक हेसन ने पिछले महीने भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का जिक्र किया है। स्पिनर्स को मददगार भारतीय पिचों पर 3-0 से हारने वाली कीम टीम के कोच ने कहा कि इससे टीम का मनोबल टूटा है। 42 वर्षीय हेसन ने कहा “हमें घरेलू परिस्थितियों में खुद को वापस ढालने में कुछ समय लगेगा।“ उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना सावधानी से करना होगा। न्यूजीलैंड का घर में प्रभावित करने वाले हालिया रिकॉर्ड के बारे में हेसन ने कहा “हमने पिछले तीन वर्षों में यहाँ 11 टेस्ट मैच खेलकर 7 मैच जीते हैं, तथा दो मैच हारकर इतने ही ड्रॉ किये हैं। परिस्थितियाँ आपके अनुकूल हो तो आप खुद को विपक्षी टीम की तुलना में जल्दी ही उनमें ढाल लेते हो। हमें इसके लिए मेहनत करने की जरूरत है, हमने पिछले कुछ वर्षों में मैच ड्रॉ करने का अनुभव प्राप्त किया है।“ उन्होंने कहा “भारत में हमारे लिए परिस्थितियाँ विपरीत थी। वहाँ हमें विश्वास दर्शाने की जरूरत थी लेकिन वो कुछ समय बाद हो पाया। उस समय हमें कुछ ऐसे क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी और हमने किया भी। अब हमें आगे बढ़ना होगा क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का स्वभाव है।“ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच जीतने के बाद कोहली की टीम ने आईसीसी की टॉप टेस्ट टीम बनने का तमगा हासिल कर लिया। कीवी टीम इस सीरीज में भारतीय स्पिनरों के सामने नतमस्तक हो गई और बुरी तरह से हारी। उनका कोई भी बल्लेबाज पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान तीन अंकों के स्कोर तक नहीं पहुंचा, साथ ही गेंदबाजों ने भी नीरस प्रदर्शन किया। क्राइस्टचर्च में पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज इस टीम के सीनियर बल्लेबाजों को निपटाने के लिए उत्सुक होंगे, खासकर रॉस टेलर जो अभी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला मुक़ाबला गुरुवार से शुरू होगा।