इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भारतीय दौरा नहीं होगा आसान

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार पराजित किया है। बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 108 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त की। बांग्लादेश ने अपना बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट खेलकर ऐतिहासिक जीत दर्ज ही नहीं की बल्कि यह उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में नयी शुरुआत मानी जा रही है। बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज काफी शानदार रही। जहाँ बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह सीरीज ऐतिहासिक बन गयी। वहीँ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए यह सीरीज किसी गहरे घाव से कम नहीं है। यह सीरीज इंग्लैंड के लिए, उनकी कमियों को याद दिलाती रहेगी। मुशफिकुर रहीम की कप्तानी में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार खेली। बांग्लादेश ने अपने दो खिलाड़ियों, तमीम इकबाल और मेहँदी हसन के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पराजित किया है। जहाँ तमीम इकबाल ने पहली पारी में शानदार शतक जमाया वहीँ ऑलराउंडर मेहँदी हसन ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी का शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों परियों में 6-6 विकेट चटकाए। यानी इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उनको मेन ऑफ़ द मैच के साथ-साथ मेन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। अगले महीन इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत का दौरा करना है। जहाँ इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच, 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बांग्लादेशी स्पिनरों के सामने जूझते नज़र आए। हालाँकि इंग्लैंड के कुछ बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाजों का डटकर सामना किया। लेकिन बादमें उन्होंने भी अपने विकेट को स्पिन गेंदबाजों की झोली में डाल दिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को बांग्लादेश के खिलाफ देखते हुए इंग्लैंड के लिए भारतीय दौरा आसान नहीं होने वाला है। हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि इंग्लैंड 2 नवम्बर को भारतीय दौरे पर आएगी। जहाँ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सक़लैन मुश्ताक भी मौजूद होंगे। जो इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों को स्पिन के गुण सिखाएँगे। भारतीय दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है और इंग्लैंड की टीम अपने स्पीडस्टर जेम्स एंडरसन के बिना ही भारतीय दौरे पर आएगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 नवम्बर को राजकोट में खेला जाना है।