IPL 2020 - अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन 

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मिडिल ऑर्डर

Ad

3.सूर्यकुमार यादव

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

हर बार की तरह इस बार भी सूर्यकुमार यादव आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और मिडिल ऑर्डर में वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक इसी क्रम पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 12 मैचों में 40.22 की औसत और 155 से ज्यादा की शानदार स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव इस टीम के कप्तान भी होंगे क्योंकि उन्हें आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है।

Ad

4.ईशान किशन

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस टीम में चौथे नंबर पर खेलेंगे। ईशान किशन ने इस आईपीएल सीजन कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं और आरसीबी के खिलाफ उनकी 99 रनों की पारी को भला कौन भूल सकता है। ईशान किशन ने इस आईपीएल सीजन 10 मैचों में 323 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 141 से ज्यादा का रहा है।

Ad

5.प्रियम गर्ग

प्रियम गर्ग
प्रियम गर्ग

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग का ये पहला आईपीएल सीजन था लेकिन उन्होंने सबको प्रभावित किया। प्रियम गर्ग ने इस आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 11 मैचों में 109 रन बनाए हैं और एक मुकाबले में अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 128 का रहा है जो काफी शानदार है।

Ad

6.अब्दुल समद

अब्दुल समद
अब्दुल समद

सनराइजर्स हैदराबाद के ही एक और युवा बल्लेबाज अब्दुल समद ने भी सबको प्रभावित किया है। वो लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं और मैच फिनिश कर सकते हैं। इस सीजन उन्होंने कुछ मैचों में उपयोगी पारियां खेली हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications