भारतीय अंडर-19 टीम ने हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जीता है। विश्व कप जीतने के बाद अंडर-19 खिलाड़ियों को कई लोगो ने बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी भारतीय खिलाड़ियों को लोगो ने शुभकामनाएं दी। अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। शॉ को ट्विटर पर कई लोगो ने शुभकामनाएं दी लेकिन शॉ ने सिर्फ एक क्रिकेटर के ट्वीट का री-ट्वीट कर जवाब दिया। शॉ ने भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के ट्वीट का जवाब दिया। स्मृति मंधाना ने ट्वीट में पृथ्वी शॉ को ट्वीट में टैग भी किया था। देखें स्मृति मंधाना का ट्वीट : Many congratulations to the entire #TeamIndia, captain @Shaw_Prithvi and Rahul Dravid Sir on winning the #U19WorldCup. Great performance guys ? pic.twitter.com/13XvcNQaCl — Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) February 3, 2018 देखें पृथ्वी शॉ का जवाब: Thank you @mandhana_smriti https://t.co/7gTnqhrOrA — Prithvi Shaw (@Shaw_Prithvi) 4 February 2018 पृथ्वी शॉ और स्मृति मंधाना दोनों महाराष्ट्र से हैं। आम तौर पर पृथ्वी शॉ सिर्फ अपनी टीम और प्रोफेशनल कमिटमेंट से जुड़े ट्वीट को ही रीट्वीट करते हैं।