Harvasnsh Singh replicates MS Dhoni style run out Asia Cup: दुबई में खेला जा रहा अंडर-19 एशिया कप अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के 12वें मैच में टीम इंडिया का सामना दुबई से हुआ। इस मुकाबले को भारतीय टीम 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही। मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर हरवंश सिंह ने कुछ ऐसा काम किया, जिसे देखने के बाद कमेंटेटर्स को एमएस धोनी की याद आ गई।
दरअसल, भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान हरवंश सिंह ने अपने शानदार विकेटकीपिंग कौशल का प्रदर्शन किया। यूएई के बल्लेबाज अक्षत राय ने डीप में एक शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों ने दौड़ लगाई। गेंद के बाउंड्री लाइन तक पहुंचने से पहले एक खिलाड़ी ने डाइव लगाकर उसे पकड़ लिया और उसके साथी खिलाड़ी ने गेंद को विकेटकीपर की ओर थ्रो कर दिया। इसके बाद हरवंश ने गेंद को पकड़ते ही बिना पीछे देखे नो-लुक रन-आउट का प्रयास किया।
यूएई का बल्लेबाज पहले ही क्रीज में पहुंच चुका था, इस वजह से वह रन आउट नहीं हुआ। लेकिन हरवंश की चुस्ती और चालाकी को देखकर कमेंटेटर्स को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की याद आ गई। इस तरह की चालाकियां धोनी ही अपने करियर के दौरान दिखाया करते थे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
आप भी देखें यह वीडियो:
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
इस मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि उसके लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 44 ओवरों में 137 रन पर ढेर हो गई थी। यूएई की ओर से सबसे अधिक रन रयान खान (35) ने बनाए। वहीं, भारत की ओर से युधाजित गोधा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने 7 ओवर के स्पेल में सिर्फ 15 रन दिए।
इस आसान टारगेट को मोहम्मद अमान एन्ड कंपनी ने 16.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। आयुष म्हात्रे (67*) और वैभव सूर्यवंशी (76*) ने कमाल की बल्लेबाजी की। इस जीत की मदद से टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 6 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबल में मेन इन ब्लू श्रीलंका का सामना करेगी।