भारतीय टीम की सुपर ओवर में रोमांचक जीत, ऑस्ट्रेलिया की जीत का सिलसिला रुका

सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की
सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की

भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टी20 टाई होने के बाद सुपर ओवर में हरा दिया। टीम इंडिया ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 187 रन बनाए। सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 21 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया 16 रन बना पाई। पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हिली का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 25 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मौका नहीं दिया। बेथ मूनी ने 54 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली। ताहलिया मैक्ग्रा ने 51 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए।

जवाब में भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। शेफाली 23 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गईं। मंधाना टिकी रहीं लेकिन रोड्रिग्स 4 रन बनाकर चलती बनीं। हरमनप्रीत कौर ने 21 और ऋचा घोष ने 13 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए। मंधाना फिफ्टी जड़ने के बाद 49 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने भी 5 विकेट पर 187 रन बनाए और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में भारत ने 1 विकेट पर 20 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 16 रन जड़े लेकिन टीम इंडिया ने 4 रनों से जीत दर्ज कर ली।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now