मुलापुडू, विजयवाड़ा में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। गेंदबाजों के बढ़िया प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी में स्मृति मंधना और कप्तान मिताली राज ने अच्छी पारियां खेली। इसके अलावा आज के मैच की सबसे बड़ी खबर ये रही कि थिरुषकामिनी ऑबीस्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। आज भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। वेस्टइंडीज की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही और 58 रनों तक उनके 4 विकेट गिर चुके थे। लेकिन फिर डीयान्ड्रा ड्रॉटिन ने मेरिसा एगुइलिएरा के साथ 70 रनों की साझेदारी की। ड्रॉटिन ने 63 रनों की बढ़िया पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवरों में 153/7 का स्कोर ही बना सकी। भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट ने 2-2 विकेट लिए। शिखा पांडे और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारत की थिरुषकामिनी सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने वैसे आउट होकर भी रिकॉर्ड बना दिया। इसके बाद स्मृति मंधना ने दीप्ति शर्मा के साथ 63 रन जोड़े। स्मृति ने 44 और दीप्ति ने 32 रनों की पारी खेली। कप्तान मिताली राज ने 45 रन बनाये और नियमित अन्तराल पर विकेट गिरने के बावजूद भारतीय टीम ने 38 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 150 के स्कोर पर मिताली आउट हो गई थी लेकिन उसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति ने शिखा पांडे के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सेलमन, मैथ्यूज, फ्लेचर और अनीसा मोहम्मद ने 1-1 विकेट लिया। आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप में अब भारतीय दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुँच गई है। भारतीय टीम के 17 मैचों में फ़िलहाल 17 अंक हैं और वो वेस्टइंडीज से 5 अंक पीछे हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मैच 16 नवम्बर को विजयवाड़ा में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 153/7 (ड्रॉटिन 63, गोस्वामी, बिष्ट 2/28) भारत: 154/5 (राज 45, मंधना 44, दीप्ति 32)