आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2017 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

एशियाई क्रिकेट काउंसिल महिला टी20 2016 (एसीसी डब्लूटी20 2016) का ख़िताब छठी बार जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम 3 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2017 की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को कोलंबो में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। एशिया कप की प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट मिताली राज भारतीय टीम की कप्तान होंगी जबकि हरमनप्रीत कौर को उप-कप्तान बनाया गया है। कौर फ़िलहाल महिला बिग बैश लीग में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। एसीसी डब्लूटी20 2016 का हिस्सा रही वनिता वीआर को टीम में जगह नहीं मिली हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली सुकन्या परिदा और देविका वैद्य को टीम में मौका दिया गया है। टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीने का समय शेष हैं और भारतीय महिला टीम को श्रीलंका, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे और थाईलैंड के साथ ग्रुप 'ए' में रखा गया है। ग्रुप 'बी' में पाकिस्तान, बांग्लादेश, पीएनजी और स्कॉटलैंड हैं। वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अन्य टीमें शेष चार स्थानों को हासिल करने के लिए अपना दम झोकेंगी। कोलंबो के चार अलग-अलग स्थलों पर इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर सिक्स चरण में शीर्ष चार पर रहने वाली टीमें पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों के साथ मुकाबला खेलेंगी। हर टीम को लीग चरण में चार मुकाबले खेलना होंगे और प्रत्येक ग्रुप से तीन शीर्ष टीमें सुपर सिक्स चरण के लिए आगे बढ़ेंगी। सुपर सिक्स चरण में प्रत्येक टीम दूसरे ग्रुप की टीमों के खिलाफ तीन मैच खेलेगी और उनमें से शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाली टीमें आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में पहुंचेंगी। बता दें कि आठ देशों के बीच वर्ल्ड कप टी20 खेला जाएगा, जिसमें पहले से ही चार टीमों की जगह पक्की है। क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें कुल 8 टीमों की सूची में शामिल होंगी। शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच 21 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 26 जून को शुरू होगा और फाइनल मैच 23 जुलाई को लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार है : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, एमडी थिरुष कामिनी, वेदा कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, सुकन्या परिदा, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का क्वालीफ़ायर में पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है : भारत बनाम श्रीलंका - 7 फरवरी, पी सारा ओवल, कोलंबो भारत बनाम थाईलैंड - 8 फरवरी, कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड, कोलंबो भारत बनाम आयरलैंड - 10 फरवरी, पी सारा ओवल, कोलंबो