दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान

भारतीय महिला टीम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है और बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीमित ओवर सीरीज की टीम का ऐलान भी कर दिया है। भारत और दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं के बीच लखनऊ में 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो अगले महीने शुरू होनी है।

मिताली राज को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि हरमनप्रीत कौर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम का नेतृत्व करेंगी। वनडे और टी20 टीम में कुछ उल्लेखनीय नाम अनुपस्थित हैं क्योंकि भारत की महिला टीम शिखा पांडे, वेदा कृष्णमूर्ति, एकता बिष्ट और तान्या भाटिया के बिना होंगी। लम्बे समय से भारतीय महिला टीम ने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।

भारतीय महिला टीम

वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान) डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), श्वेता वर्मा (विकेट कीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्युषा, मोनिका पटेल।

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुन्धति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी। प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर।

सबसे पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा जो 7 मार्च से लेकर 17 मार्च तक चलेगी। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टी20 20 मार्च अगले दो टी20 मुकाबले क्रमशः 21 और 23 मार्च को खेले जाएंगे।

Quick Links