भारतीय महिला टीम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है और बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीमित ओवर सीरीज की टीम का ऐलान भी कर दिया है। भारत और दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं के बीच लखनऊ में 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो अगले महीने शुरू होनी है।मिताली राज को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि हरमनप्रीत कौर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम का नेतृत्व करेंगी। वनडे और टी20 टीम में कुछ उल्लेखनीय नाम अनुपस्थित हैं क्योंकि भारत की महिला टीम शिखा पांडे, वेदा कृष्णमूर्ति, एकता बिष्ट और तान्या भाटिया के बिना होंगी। लम्बे समय से भारतीय महिला टीम ने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।भारतीय महिला टीमवनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान) डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), श्वेता वर्मा (विकेट कीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्युषा, मोनिका पटेल।टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुन्धति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी। प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर।India Women’s squad for ODI series: Mithali Raj (C), Smriti, Jemimah, Punam, Priya, Yastika Bhatia, Harmanpreet Kaur (VC), D. Hemalatha, Deepti, Sushma Verma (WK), Swetha Verma (WK), Radha, Rajeshwari, Jhulan Goswami, Mansi Joshi, Poonam Yadav, C. Prathyusha, Monica Patel— BCCI Women (@BCCIWomen) February 27, 2021सबसे पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा जो 7 मार्च से लेकर 17 मार्च तक चलेगी। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टी20 20 मार्च अगले दो टी20 मुकाबले क्रमशः 21 और 23 मार्च को खेले जाएंगे।India Women’s T20I squad: Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Shafali, Jemimah, Deepti, Richa, Harleen, Sushma Verma (WK), Nuzhat Parveen (WK), Ayushi Soni, Arundhati Reddy, Radha, Rajeshwari, Poonam Yadav, Mansi Joshi, Monica Patel, C. Prathyusha, Simran Dil Bahadur— BCCI Women (@BCCIWomen) February 27, 2021