ICC Women's World Cup 2017: भारत ने इंग्लैंड को 35 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की

आईसीसी महिला विश्वकप 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 35 रनों से हराकर टूर्नामेंट का शानदार तरीके से आगाज किया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 281 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 47.3 ओवर में 246 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय पारी में 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाली ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधना को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले इंग्लैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर भारतीय कप्तान मिताली राज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया लेकिन उनका यह फैसला ही काफी हद तक इंग्लैंड की हार का कारण बना। पूनम राउत और स्मृति मंधना ने पहले विकेट के लिए 144 रन जोड़े। मंधना को 90 के निजी स्कोर पर हैदर नाईट ने हैजल की गेंद पर लपका। इसके बाद कप्तान मिताली राज ने पूनम राउत के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर रनरेट बनाए रखी। राउत ने इस दौरान अर्धशतक पूरा कर लिया और 71 के निजी योग पर याट द्वारा हिजल की गेंद पर लपकी गई. टीम का स्कोर इस समय 222 रन था। कप्तान मिताली राज ने इसके बाद रनों की गति कम नहीं होने दी और इसी दौरान अपना सातवां अर्धशतक भी पूरा कर लिया। लगातार 7 वन-डे अर्धशतक जमाने वाली वह एकलौती महिला खिलाडी बन गई. मिताली को 71 के निजी योग पर ब्रंट ने हिजल की गेंद पर लपका। अंतिम ओवरों में हरमनप्रीत कौर ने 24 रन बनाकर टीम का स्कोर 281 रन तक पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत ख़राब रही और 33 रन के निजी योग पर बीयुटमेंट को शिखा पांडे ने मंधना के हाथों कैच कराया।उन्होंने 14 रन बनाए। यहाँ से शुरू हुआ विकेट पतझड़ अंत तक जारी रहा। सारा टेलर (22) को भी पांडे ने मेशराम के हाथों कैच कराया। उनके लिए फ्रैन विल्सन सर्वाधिक स्कोरर रहीं, जिन्होंने 81 रन बनाए लेकिन एकता बिष्ट के थ्रो ने उन्हें रनआउट होकर पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा हैदर नाईट ने भी 46 रनों की पारी खेलकर कुछ संघर्ष किया। विल्सन के क्रीज पर रहते इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें बरकरार थी। इंग्लैंड की 4 बल्लेबाज रनआउट के रूप में पवेलियन लौटी। अंतिम ओवरों में बढ़ी हुई रनरेट से ऐसा हुआ और अंततः वे पूरे ओवर खेले बिना ही आउट हो गई और 35 रनों से मैच गंवा दिया। भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने 3 और शिखा पांडे ने 2 विकेट झटके। इससे पहले महिला विश्वकप का उद्घाटन मुकाबला श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें कीवी महिलाओं ने श्रीलंका की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। उनकी बल्लेबाज जयंगानी ने सबसे अधिक 53 रन बनाए। कीवी महिलाओं की तरफ से हडलेस्टन ने 35 रन देकर पांच विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्युजीलैंड ने सूजी बेट्स के नाबाद 106 और सैटरवेट के नाबाद 78 रनों की बदौलत 9 विकेट से मैच जीत लिया. हडलेस्टन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर भारत: 281/3 (स्मृति 90, हैजल नाईट 41/2) इंग्लैंड: 246/10 (विल्सन 81, दीप्ती शर्मा 47/3)