भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इशारा किया है कि वो न्यूजीलैंड में होने वाले 2021 के क्रिकेट विश्व कप में खेल सकती हैं। उन्होंने कहा कि ' अगले विश्व कप में मैं खेल सकती हूं या नहीं इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती हूं। हां ये जरुर है कि इसके लिए मुझे 3 साल अभी और खेलना होगा। मेरे लिए जरुरी बात ये भी है कि 2021 तक मेरा फॉर्म कैसा रहता है इसका मैं विश्वलेषण करुं। इसलिए मैं अभी सिर्फ 2018 टी20 विश्व कप और इसके अलावा अन्य मैचों के बारे में ही सोच रही हूं'।
मिताली राज ने ये बातें दिल्ली में 'आईसीसी इंटरनेशनल वुमेंस चैंपियनशिप' के लॉन्चिग समारोह के मौके पर कही। आपको बता दें मिताली राज ने इंग्लैंड में खेले गए 2017 के महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान वो महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बनीं। वहीं अपनी कप्तानी में उन्होंने भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इसी विश्व कप में उन्होंने न्यूजीलैंड के शानदार शतक जमाया था और अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि ये उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है। हालांकि अब मिताली राज ने इशारा कर दिया है कि वो 2021 विश्व कप तक खेल सकती हैं।
जुलाई में हुए क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के बाद से ही मिताली राज समेत महिला क्रिकेटरों ने एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन फिर भी महिला क्रिकेटर लगातार सुर्खियों में बनी रही हैं। इस बारे में मिताली ने कहा कि 'जुलाई से लेकर अब तक सभी खिलाड़ी काफी व्यस्त हैं और ये देखकर अच्छा लग रहा है कि पुरुष क्रिकेटरों की ही तरह महिला क्रिकेटरों को भी उतनी ही पहचान और प्रसिद्धि मिल रही है। मिताली ने कहा कि लोग महिला क्रिकेटरों की जीवन शैली के बारे में अब और जानना चाहते हैं। 2005 में जब मैंने अपना पहला विश्व कप खेला था तब ऐसा नहीं था।
गौरतलब है भारतीय महिला टीम जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी जहां से 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेलने हैं। टी20 मैच डबल हेडर मैच होंगे जिसमें भारतीय पुरुष टीम और महिला टीमों के मैच एक ही दिन होंगे। इसके लिए दिसंबर से घरेलू श्रृंखला शुरु हो जाएगी ताकि सभी खिलाड़ी लंबी छुट्टी के बाद लय में आ सकें।