भारतीय महिला क्रिकेटर्स को अब मिलेगा पुरुष क्रिकेटर्स जैसा सम्मान

मौजूदा दौर भारतीय महिलाओं के लिए बेहद खुशगंवार रहा है। एक तरफ जहां रियो ओलंपिक में महिलाओं ने भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है तो वहीँ दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी पुरुष क्रिकेट टीम की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही है। इसी बीच भारतीय महिला क्रिकेटर्स के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है जो उनके भविष्य को और भी बेहतर बना सकती है। सोमवार 22 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला टीम और अंडर-19 महिला टीम के लिए एक ऐलान किया है। बोर्ड के मुताबिक महिला क्रिकेटर्स को पुरुष क्रिकेटर्स के समान ही भत्ता प्रदान किया जायेगा। बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए इस ऑफिशिअल कथन के अनुसार भारतीय अंडर-19 महिला टीम और भारतीय महिला सीनियर टीम के रोज़ाना भत्ते को बढ़ाकर सीनियर पुरुष टीम के जितना कर दिया गया है। सभी खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर 125 यूएस डॉलर और घरेलु सीरीज़ में 100 यूएस डॉलर दिया जायेगा। एक अखबार द्वारा सामने आई इस रिपोर्ट में वेतन में बढ़ोतरी का फैसला बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर द्वारा लिया गया है। जिसके बाद बोर्ड ने सालाना बजट को भी सामने लाया और उस पर चर्चा की गई। इसके बाद समिति ने नागालैंड और मेघालय में इंडोर क्रिकेट अकादमी खोलने का निर्णय किया है। इन सब चीज़ों के देखने के बाद लग रहा है कि बीसीसीआई महिला क्रिकेट को भी पुरुष क्रिकेट की बराबरी पर लाने का पूरा मैन बना चुकी है जो कि महिला क्रिकेट के लिए भविष्य में एक बेहतर विचार बन कर सामने आया है। इसी के साथ-साथ महिला क्रिकेटर्स के लिए एक और अच्छी बात सामने आई है और वो ये कि अब महिला क्रिकेटर्स भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विदेशी लीग में हिस्सा ले सकती हैं जिसका ऐलान बीसीसीआई महिला क्रिकेट समिति ने किया। आपको बता दें कि हर्मनप्रीत कौर पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जो एक विदेशी टी20 फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगी।

Edited by Staff Editor