भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टी20 में वेस्टइंडीज के हाथों 31 रन से शिकस्त झेलना पड़ी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में भारत की पूरी टीम 18.1 ओवर में 106 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेहमान टीम की तरफ से कप्तान स्टेफानी टेलर (47) रन की उम्दा पारी खेली। इसके अलावा डीएंड्रा डॉटिन (35), हेली मैथ्यूज (27) और मेरिसा गुइल्लेइर (21) ने भी टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली। भारत की तरफ से शिखा पांडे ने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। 33 रन के स्कोर तक मेजबान टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि हरमनप्रीत कौर ने 43 रन की कप्तानी पारी खेली और टीम को शर्मनाक हार से बचाया। वह टीम की सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी रहीं। इसके अलावा दीप्ति शर्मा (24) और मेघना सिंह (17) ही दोहरी संख्या में रन बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से अनीसा मोहम्मद (23/3) और डीएंड्रा डॉटिन (24/3) ने शानदार गेंदबाजी की। बता दें कि भारतीय महिला टीम को सीरीज के पहले अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में 6 विकेट से शिकस्त झेलना पड़ी थी। सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।