अलूर में महिला चैलेंजर टी20 टूर्नामेंट में भारतीय महिला रेड टीम ने महिला ग्रीन टीम को 11 रनों के करीबी अंतर से हरा दिया। टूर्नामेंट के तीसरे दिन कोई मैच बिना बारिश की बाधा के खेला गया। पहले खेलते हुए महिला रेड टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए। जवाब में टीम ग्रीन बीसवें ओवर की चौथी गेंद पर 100 रन बनाकर सिमट गई। इंडिया महिला ग्रीन ने टॉस जीतकर टीम रेड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 33 रन के कुल स्कोर पर दीप्ति शर्मा (19) के रूप में उन्हें पहली सफलता मिली। इसके बाद मोना मेशराम (31) और पूनम राउत (25) के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने क्रीज पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की हिम्मत नहीं दिखाई। टीम रेड की 8 बल्लेबाजों में से 6 दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। रन गति भी ज्यादा नहीं थी और पूरे ओवर खेलकर उन्होंने 8 विकेट पर 111 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। महिला ग्रीन की तरफ से सुश्री प्रधान ने 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला ग्रीन टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। जेमिमाह रोड्रिग्स शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद 2 विकेट और गिरने से स्कोर 32/3 को गया। वेद कृष्णामूर्ति (27) और अरुंधति रेड्डी (20) ने संघर्ष करते हुए टीम को जीत दिलाने की उम्मीदें जगाई थी लेकिन इन दोनों के आउट होते ही सभी अन्य खिलाड़ियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पूरी टीम बीसवें ओवर की चौथी गेंद तक आते-आते 100 रन के स्कोर पर आउट होकर 11 रनों से हार गई। भारतीय महिला रेड की तरफ से शिखा पांडे ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। 4 बल्लेबाज रन आउट हुईं। इससे पहले अलूर के इस मैदान पर खेले गए शुरूआती दोनों मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला था और नतीजे वीजेडी मेथड से निकाले गए थे। इस टूर्नामेंट में फ़िलहाल तीन मैच और बाकी हैं और फाइनल 21 अगस्त को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर महिला इण्डिया रेड: 111/8 महिला इंडिया ग्रीन: 100/10