इंग्लैंड (England) दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला टीम (Indian Womem Team) का ऐलान कर दिया गया है। चयन समिति ने टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज की टीमों की घोषणा की है। भारतीय टीम इंग्लैंड में सबसे पहले एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। 2014 के बाद पहली बार भारतीय टीम किसी टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेगी। यह 16 जून से शुरू होगा।
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और लिखा कि अखिल भारतीय सीनियर महिला चयन समिति ने शुक्रवार को एकमात्र टेस्ट वनडे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।
टेस्ट और वनडे के लिए भारतीय महिला टीम
मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), इंद्राणी रॉय (विकेट-कीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।
गौरतलब है कि इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम सबसे पहले एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी जो 16 जून से लेकर 19 जून तक खेला जाएगा। यह मुकाबला ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इसके बाद वहीँ 27 जून को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमशः 30 जून और 3 जुलाई को खेला जाएगा। ये दोनों मैच क्रमशः टॉन्टन और वॉर्सेस्टर में खेले जाएंगे। इसके बाद टी20 सीरीज शुरू होगी।
टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जुलाई को नॉर्दन्स में खेला जाएगा। दूसरा मैच 11 जुलाई को होवे और अंतिम टी20 मैच 15 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा। भारतीय महिलाएं इंग्लैंड में एक महीने से ज्यादा समय तक रहेंगी।