नागपुर में भारतीय महिला टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को बेहद कड़े मुकाबले में 1 विकेट से हराकर कर सीरीज में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 49।3 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में भारत ने अंतिम ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाकर जीत हासिल की। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेनियल वायट (27) और बीमोंट (37) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। वायट को पूनम यादव ने आउट किया। जोन्स को भी पूनम ने शून्य पर चलता किया। इसके बाद बीमोंट भी पूनम का शिकार हुई तथा कुल स्कोर तीन विकेट पर 86 रन हो गया। नताली सीवर ने 21 रन बनाए, उनके अलावा विल्सन ने 45 रन बनाकर टीम को संभाला। निचले क्रम से हैजल ने 33 रनों की पारी खेली और स्कोर 200 पार पहुँचाया। रन बनाने की कोशिश में इंग्लैंड की टीम 3 गेंद शेष रहते 207 रन पर आउट हो गई। भारत की तरफ से पूनम यादव ने 4 और एकता बिष्ट ने 3 विकेट चटकाए, उनके अलावा दीप्ति शर्मा को भी 2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए देविका वैद्य और स्मृति मन्धाना ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। देविका के 15 रन बनाकर आउट होने के बाद कप्तान मिताली राज क्रीज पर आईं, यह उनका 192वां एकदिवसीय मैच था और वे ऐसा करने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी बनीं। हालाँकि मिताली अपना खाता खोले बिना पवेलियन चली गईं। 41 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद हरमनप्रीत कौर (21) ने मन्धाना के साथ मिलकर समझदारी से खेलते हुए स्कोर को 92 रन पर पहुँचाया तभी एक्लेस्टोन ने उन्हें आउट किया। स्मृति एक छोर पर टिकी रही और अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहीं। उन्हें दीप्ति शर्मा (24) से सहयोग मिला। कुल स्कोर 171 रन पर मन्धाना 86 रन बनाकर आउट हो गईं और भारत की मुश्किलें शुरू हो गई। कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाई और लगातार विकेट गिर रहे थे। रनरेट भी बढ़ रहा था। इसी दौरान 9 विकेट गिर गए तथा अंतिम 8 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे, जिसे एकता बिष्ट (12*) और पूनम यादव (7*) ने 5 गेंद शेष रहते बनाकर स्कोर 208/9 कर दिया और भारतीय महिलाओं ने मुकाबला जीत लिया। इंग्लैंड के लिए एक्लेस्टोन ने 4 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड महिला टीम: 207/10 भारतीय महिला टीम 208/9