आईसीसी महिला विश्वकप 2017 के करो या मरो के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम से मिले 266 रनों के जवाब में पूरी कीवी टीम 25.3 ओवर में 79 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से कप्तान मिताली राज ने अपना छठा वन-डे शतक लगाया, वहीँ राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। इससे पहले न्यूजीलैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर बल्लेबाज पूनम राउत को ताहुहू ने मार्टिन के हाथों कैच कराकर 10 के कुल योग पर पहला झटका दिया। इसके कुछ देर बाद स्मृति मंधाना (13) को रोव ने पगबाधा कर वापस जाने को मजबूर कर दिया। शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद टीम का मोर्चा कप्तान मिताली राज ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। हरमनप्रीत कौर को 60 रन के निजी योग पर केस्पेरेक ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। मिताली राज ने एक छोर पर टिककर शानदार बल्लेबाजी का क्रम जारी रखते हुए विश्वकप में 1000 रन पूरे करने वाली पांचवीं महिला खिलाड़ी बनीं। दीप्ति शर्मा शून्य रन पर आउट होकर चलती बनी। इसके बाद एक बार फिर मिताली को वेदा कृष्णामूर्ति का शानदार साथ मिला। दोनों ने मिलकर कीवी महिलाओं की जमकर धुनाई करते हुए एक बार फिर शतकीय साझेदारी निभाई। वेदा ने 45 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम के कुल योग में अपना अहम सहयोग किया। मिताली राज ने भी इस दौरान अपना छठा एकदिवसीय शतक पूरा कर लिया। दोनों अंतिम ओवर में आउट हुईं। इस प्रकार भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 265 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने मजबूत लक्ष्य खड़ा कर दिया। कीवी टीम की तरफ से केस्पेरेक ने 45 रन देकर 3 और रोव ने 30 रन देकर दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत शिखा पांडे ने बिगाड़ी, उन्होंने ओपनर बल्लेबाज सूजी बेट्स को वेदा कृष्णामूर्ति के हाथों 1 रन के निजी स्कोर पर कैच करा न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद झूलन गोस्वामी ने प्रिस्ट (5) को अपनी गेंद पर कैच करते हुए टीम को दूसरी सफलता दिलाई। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद सैटर्थवेट और मार्टिन ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की लेकिन दीप्ति शर्मा ने मार्टिन को हरमनप्रीत के हाथों 12 रन के निजी स्कोर पर कैच करा चलता किया। इसके बाद सैटर्थवेट को राजेश्वरी गायकवाड ने कीपर वर्मा के हाथों स्टंपिंग करा चौथा विकेट भी गिरा दिया। लगातार विकेट गिरने का सिलसिला अंत तक जारी रहा। न्यूजीलैंड की ताबड़तोड़ बल्लेबाज सोफी डिवाइन इस बार अपने बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाई। उन्हें दीप्ति शर्मा ने राजेश्वरी गायकवाड की गेंद पर 7 रन के निजी स्कोर पर कैच कराते हुए न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। कैटी पर्किन्स (1), ग्रीन (5), रोव (4) को भी भारतीय महिला गेंदबाजों ने एक के बाद एक कर चलता किया। अंततः न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79 रन पर आउट हो गई और भारत ने 186 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके। संक्षिप्त स्कोर भारतीय महिला टीम: 265/7 (मिताली 109, कृष्णामूर्ति 70, केस्पेरेक 45/3) न्युजीलैंड महिला टीम: 79/10, (सैटर्थवेट 26, राजेश्वरी गायकवाड़ 15/5)