भारतीय महिला टीम के नए कोच को लेकर आई बड़ी खबर

भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) के कोच की घोषणा गुरुवार तक हो सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो शुक्रवार तक जरुर टीम को एक नया कोच मिल जाएगा। इसके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। पिछले कुछ दिनों से कोच के चयन को लेकर कार्य चल रहा है और कुछ पूर्व महिला क्रिकटरों ने भी इस पद के लिए आवेदन किया था।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने उम्मीदवारों का साक्षात्कार शुरू कर दिया है और हम नए कोच को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं। इसकी घोषणा दो दिन में की जा सकती है।

यह पता चला है कि लगभग छह उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था और बुधवार को तीन साक्षात्कार हुए थे। बाकी लोगों से गुरुवार को बात की जाएगी। CAC को तीन नाम प्रस्तुत करने की उम्मीद है और BCCI उनमें से एक को अंतिम रूप देगा।

कोच के चयन में हुई थोड़ी देरी

चयन में देरी CAC सदस्य आरपी सिंह के व्यक्तिगत इमरजेंसी के कारण हुआ। उनके पिता का बुधवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया था। CAC के अन्य दो सदस्यों मदन लाल और सुलक्षण नाइक ने साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू कर दी है और सिंह को लूप में रखने के लिए भी कहा गया है।

शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की पुष्टि की जानी बाकी है लेकिन यह पता चला है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद, अजय रात्रा औरऋषिकेश कानिटकर ने इस पद के लिए आवेदन किया था। महिला आवेदकों में हेमलता काला, ममता माबेन और सुमन शर्मा शामिल थीं। पिछले दो सालों से कोच का पद सम्भाल रहे डब्ल्यूवी रमन आवेदन के लिए ऑटोमेटिक एंट्री के जरिये गए।

भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरा करना है जहाँ एक टेस्ट मैच भी खेला जाना है। इसके अलावा तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications