पोचेफस्ट्रूम में खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के एक मुकाबले में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम के लगातार 16 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जीत का रिकॉर्ड यहीं थम गया और वो ऑस्ट्रेलिया के 17 मैचों के विश्व रिकॉर्ड से पीछे रह गई। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 269/5 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 261/9 का स्कोर ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान क्लो ट्रियोन ने 39 गेंदों में 77 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने एंड्री स्टेन (83), तृषा चेट्टी (76) और क्लो ट्रियोन की बेहतरीन पारियों की बदौलत 269 का मजबूत स्कोर बना दिया। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने 2, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में भारत को दीप्ति शर्मा (71) और पूनम राउत (35) ने 83 रनों की बढ़िया शुरुआत दी और भारत का मैच में इस समय तक पलड़ा भारी था। कप्तान मिताली राज ने भी 54 रनों की बढ़िया पारी खेली और 26 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 151/1 था और जीत के लिए 144 गेंदों में सिर्फ 119 रन बनाने थे। यहाँ से दक्षिण अफ्रीका ने मैच में जबरदस्त वापसी की और 50 ओवरों में भारत को 261/9 के स्कोर पर ही रोक दिया। शिखा पांडे ने 36 और माया मेशराम ने 22 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाईं। शबनिम इस्माइल ने 3 और मसबता क्लास ने 2 विकेट लेकर भारत को झटका दिया। भारतीय टीम ने 7 फरवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर अपने 16 लगातार जीत की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने श्रीलंका को 3 मैचों में, वेस्टइंडीज को 3 मैचों में और उसके बाद हुए विश्व कप क्वालीफ़ायर में श्रीलंका, आयरलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (2 बार) हराया था। मौजूदा त्रिकोणीय श्रृंखला में भी भारत ने आयरलैंड को दो बार और दक्षिण अफ्रीका को एक बार हराया था, लेकिन आज का मुकाबला हारकर भारतीय टीम विश्व रिकॉर्ड से दूर रह गई। ऑस्ट्रेलिया ने 1997-99 के दौर में लगातार 17 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 269/5 (स्टेन 83, ट्रियोन 77*, एकता बिष्ट 2/47) भारत: 261/9 (दीप्ति शर्मा 71, मिताली राज 54, शबनिम इस्माइल 3/54)