Indian Women Team Wearing Black Armbands: भारत में इस समय आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है लेकिन महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका में हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका में वनडे ट्राई सीरीज खेलनी है, जिसमें टीम इंडिया और श्रीलंका के अलावा दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है। इस सीरीज का आगाज आज से हुआ है और कोलंबो में पहला मैच श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की सभी खिलाड़ी अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर उतरीं और अब इसके पीछे की वजह बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर बताई है।
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम इंडिया ने पहनी काली पट्टी
दरअसल, हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और उसमें काफी बेगुनाहों की जान गई। इस आतंकी हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है, साथ ही सभी अपने-अपने तरीके से मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हाल ही में आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच में कई तरह के बदलाव किए गए थे और डीजे वगैरह पर भी रोक लगाई गई थी। वहीं अब श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम भी इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को बांह में काली पट्टी बांधकर श्रद्धांजलि दे रही है।
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा,
"भारतीय क्रिकेट टीम आज पहलगाम आतंकवादी हमले के शिकारों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह में काली पट्टी पहन रही है, जो कि मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति सम्मान और प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता का प्रतीक है।"
टीम इंडिया को मिला 148 का लक्ष्य
मैच की बात की जाए तो बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों के लिए 39-39 ओवर निर्धारित किए गए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हो गए और फिर एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। अंत में श्रीलंकाई टीम 38.1 ओवर में 147 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। ओपनर हसिनी परेरा ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली। वहीं कविशा दिल्हारी ने 25 और अनुष्का संजीवनी ने 22 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में 73/1 का स्कोर बना लिया था।