दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (IND-W vs WI-W) को 56 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 167/2 का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टंडीज टीम पूरे ओवर खेलते हुए 111/4 का ही स्कोर बना पाई। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। यास्तिका संघर्ष करती नजर आईं और 23 गेंदों में 18 रन बनाकर छठे ओवर में पवेलियन लौटीं। हरलीन देओल भी 12 रन बनाकर नौवें ओवर में शनिका ब्रूस का शिकार बनीं। यहाँ से मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम किया और भारतीय टीम ने 15 ओवर में 100 रन पूरे किये। मंधाना ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने का काम किया। मंधाना ने 51 गेंदों में 74 रन बनाये और हरमनप्रीत (35 गेंद 56) के साथ मिलकर 115 रनों की अविजित साझेदारी की और भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खास नहीं रही और टीम ने 7 के स्कोर पर ब्रिटनी कूपर का विकेट गंवाया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। दूसरी ओपनर रशादा विलियम्स भी 8 रन बनाकर 20 के स्कोर पर चलती बनीं। शाबिका गजनबी भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाईं और 3 रन बनाकर सातवें ओवर में 25 के स्कोर पर आउट हो गईं। शेमेन कैम्पबेल और कप्तान हेली मैथ्यूज के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने स्कोर को 96 तक पहुँचाया। कैम्पबेल 57 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुईं। मैथ्यूज 34 और एफी फ्लेचर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाईं। भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।