अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। पिछले एक साल में टीम के लिए नहीं खेलने वालीं ऑलराउंडर शिखा पांडे की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली है। 33 वर्षीय गेंदबाज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था और इससे पहले टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में उन्होंने चार मैच खेले थे और केवल दो विकेट लिए थे। इसी वजह से किसी को उनकी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए वापसी की उम्मीद नहीं थी लेकिन चनयकर्ताओं ने भरोसा दिखाते हुए, उन्हें मौका दिया है।
उनके शामिल होने से अब तेज गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की वृद्धि हुई है। साथ देने के लिए रेणुका ठाकुर और अंजलि सरवानी शामिल हैं। वहीं पूजा वस्त्रकर को भी शामिल किया है लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली तेज गेंदबाज मेघना सिंह टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्हें बल्लेबाज एस मेघना और आलराउंडर स्नेह राणा के साथ रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। हालाँकि, ये तीनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के कारण शैफाली वर्मा और ऋचा घोष त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगी। इन दोनों की जगह चयनकर्ताओं ने पंजाब की बल्लेबाज अमनजोत कौर को उनके घरेलू फॉर्म की वजह से पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया है। वहीं विकेटकीपर सुषमा वर्मा की भी वापसी हुई है। इसके अलावा टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हैं और ज्यादातर वही खिलाड़ी शामिल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई थीं।
भारत अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा और फिर अपने ग्रुप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड से भिड़ेगा। टूर्नामेंट से पहले भारत दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा जिससे उसे परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने में मदद मिलेगी जिसमें मेजबान और वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं। इसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
रिज़र्व खिलाड़ी: एस मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह
त्रिकोणीय सीरीज के लिए स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, शुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकर, एस मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।
नोट : दोनों ही स्क्वाड में पूजा वस्त्रकर का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा।