1 जून से मलेशिया में होने वाले विमेंस टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस साल होने वाले आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 को ध्यान में रखते हुए भारत ने टूर्नामेंट के लिए मजबूत टीम का चयन किया है। टीम की कमान जहां हरमनप्रीत कौर संभालेंगी, तो स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। हालांकि अनुभवी खिलाड़ी रूमेली धार को टीम से बाहर कर दिया गया है। धार ने इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए सीरीज के दौरान भारतीय टीम में 6 साल बाद वापसी की थी और उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में खेला था। वो सिर्फ पहले ही मैच में खेली थीं, उसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। भारतीय टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह भी नहीं बना पाई थीं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज को चोट के कारण मिस करने वालीं एकता बिष्ट और राजेश्वरी गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है। उनकी जगह टीम में शामिल की गईं राधा यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मलेशिया में होने एशिया कप में गत विजेता भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड और घरेलू टीम मलेशिया हिस्सा लेंगी। इसके अलावा जिस मैच में थाईलैंड और मलेशिया की टीम हिस्सा लेंगी उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मैचों में नहीं गिना जाएगा। हाल ही में इस बात का ऐलान किया गया था कि आईसीसी के सदस्य देशों को अंतर्राष्ट्रीय मैचों का दर्जा 1 जुलाई से मिलेगा। टूर्नामेंट में सभी टीमें एक दूसरे से एक बार भिडेंगी और अंत में टॉप 2 टीमें फाइनल में जाएंगी। एशिया कप का फाइनल 11 जून को खेला जाएगा। टी20 एशिया कप के लिए भारतीय विमेंस टीम: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना. मिताली राज, जेमाइमा रॉड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेश्राम,एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वास्त्रकर, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, तानिया भाटिया, अनुजा पाटिल और शिखा पांडेय।