भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच 17 ओवरों का कर दिया गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया, जिसे भारतीय महिला टीम ने जेमिमा रॉड्रिग्स और अनुजा पाटिल के अर्धशतक की बदौलत 15.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। यसोदा मेंडिस (19 रन, 12 गेंद, 4 चौके) और कप्तान चमारी अटापट्टू (31 रन, 26 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 2.5 ओवर में 27 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को जबरदस्त शुरुआत दी। अनुजा पाटिल ने यसोदा मेंडिस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए भी श्रीलंका की टीम ने 18 रनों की साझेदारी की और तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। शशिकला श्रीवदने ने 32 गेंद पर 40 रनों की एक अच्छी पारी खेली और श्रीलंका को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत की तरफ से अनुजा पाटिल ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा और वो महज 5 रन बनाकर आउट हो गईं। इस वक्त टीम का स्कोर 17 रन था। इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और ही जुड़ा था कि मिताली राज भी 11 रन बनाकर आउट हो गई। तीसरे विकेट के लिए तानिया भाटिया और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 23 रनों की साझेदारी की लेकिन 41 के स्कोर पर भाटिया भी 5 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स (52 रन, 37 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और अनुजा पाटिल (54 रन, 42 गेंद, 7 चौके) ने चौथे विकेट के लिए अविजित 95 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी। जेमिमा रॉड्रिग्स का ये लगातार दूसरा अर्धशतक था, जबकि अनुजा पाटिल का टी20 क्रिकेट में ये पहला अर्धशतक है।
संक्षिप्त स्कोर:
श्रीलंका : 134/5
भारत: 137/3