Sri Lanka vs India: पांचवे टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 51 रन से हराया, 4-0 से जीती सीरीज

Enter c

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को पांचवे और आखिरी टी20 मैच में 51 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 18.3 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 63 रनों की धुआंधारी पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 17.4 ओवर में 105 रन बनाकर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली।

इससे पहले श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर फ्लॉप रहीं और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गईं। 30 रन के स्कोर पर मिताली राज भी 12 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स (46 रन, 31 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (63 रन, 38 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। हालांकि भारतीय टीम इस साझेदारी का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाई और निचले क्रम में जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए। इसके बावजूद टीम 156 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में शशिकला श्रीवर्दने और इनोसी प्रियदर्शनी ने 3-3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। महज 1 रन के स्कोर पर ही कप्तान चमारी अटापट्टू के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। 13 के स्कोर पर यसोदा मेंडिस भी आउट हो गईं। हालांकि तीसरे विकेट के लिए 34 और चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन रन रेट का दबाव बढ़ता चला गया। श्रीलंकाई टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 16 रन के अंतराल में गंवा दिए। अनुष्का संजीवनी ने 29, शशिकला श्रीवर्दने ने 22 और ओसादी रानासिंघे ने 22 रन बनाए। इनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। भारत की तरफ से पूनम यादव ने 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

भारत :156 (हरमनप्रीत कौर 63, शशिकला श्रीवर्दने 19/3)

श्रीलंका : 105 (अनुष्का संजीवनी 29, पूनम यादव 18/3)

Edited by सावन गुप्ता