भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मैदान पर जितना गंभीर रहती हैं, मैदान से इतर उतनी मौज-मस्ती चलती रहती है। इसका जीता-जागता उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है। टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों का एक डांस वीडिया काफी वायरल हो रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। आईसीसी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कुछ महिला खिलाड़ी डांस करती दिख रही हैं। ये महिला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि महिला टीम की कप्तान मिताली राज और बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति हैं। हालांकि यह वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन आईसीसी ने इसे अब जाकर पोस्ट किया है। यह वीडियो 2017 में इंग्लैंड में हुए महिला विश्व कप का है। आईसीसी ने इस वीडियो को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के मौके पर साझा करते हुए लिखा कि अपने दोस्तों को यहाँ टैग कीजिए।
इस वीडियो में वेदा और टीम की कप्तान डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में मैच के दवाब और तनाव से दूर दोनों बिल्कुल शांतिपूर्ण होकर डांस करती नजर आईं। दोनों ही खिलाड़ी मैदान की भाँति ही बेहतरीन तालमेल से एक-दूसरे के डांस स्टेप्स फॉलो करती दिख रही थीं। उनका डांस देख पास में बैठी स्मृति मंधाना भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं। हालांकि जैसे ही वेदा कृष्णमूर्ति और मिताली को ये मालूम हुआ कि दोनों का डांस कैमरे में कैद हो रहा है तो दोनों का चेहरा शर्म से लाल हो गया और वे कैमरे से नजरे चुराती दिखाई दीं।